चुरी पश्चिमी पंचायत में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल जल योजना के 8 जलमीनार अनियमितता की भेट चढ़ गई

Md Mumtaz

खलारी: सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल जल योजना में संवेदकों द्वारा बरती गई अनियमितता की पोल खोल रही है । खलारी प्रखंड के चुरी पश्चिमी पंचायत में लाखों रुपए खर्च कर योजना से बनाए गए जल मीनार संवेदकों द्वारा बरती गई भारी अनियमितता की पोल खोल रही है दरअसल दो माह पूर्व बनाए गए 8 जलमिनार में रंग रोगन कर कार्य को पूर्ण कर लिया गया इसके बाद गुरुवार की सुबह ग्रामीणों को इस योजना का लाभ घर घर पहुंचाने के लिए जब जल मीनार में बने टंकी पर जल भरा गया तो लगातार इस टंकी से जल का रिसाव हो रहा है जल रिसाव को लेकर राह से गुजरने वाले ग्रामीण कहना है कि इसे निर्माण हुए मात्र एक माह 15 दिन ही हुए हैं। लेकिन जलमिनार में बने टंकी पर पानी भरते ही जल का रिसाव लगातार देखने को मिल रहा है वही रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अंबेडकर की प्रदेश महिला अध्यक्ष अनिता गंझू ने गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा कि मीनार में पर बने टंकी में पानी भरने मात्र से टंकी से लगातार रिसाव अभियंता की कमीशन खोरी और गुणवत्ता की पोल खोल रही है। वही चुरी पश्चिमी पंचायत मुखिया शांति देवी ने भी कहा कि कार्य प्रारंभ में ही अनियमितता को लेकर संवेदकों को चेतावनी दी गई थी लेकिन लगातार हो रहे इस रिसाव को देखते हुए जांच की मांग की। मामले से संबंधित जानकारी में पीएचडी विभाग के जेई दीपांकर ने बताया कि अभी जलमिनार में बने टंकियों पर पानी भरकर देखा जा रहा है साथ ही बनाते वक्त जिस कैमिकल का इस्तेमाल किया गया है उसे सेट होने में पन्द्रह दिन लग जाएंगे पन्द्रह दिनों बाद किसी भी जलमिनार से पानी का रिसाव नहीं होगा।

Related posts