टंडवा: भयावह गरमी से पानी के संकट से जूझ रहे टंडवा शहर के दर्जी मुहल्ला में पिछले कई महीनों से खराब पड़े जल मीनार का स्थानीय विधायक किसुन कुमार दास ने अपने मौजूदगी मे मरम्मत करवाया। बताया गया कि इस जल मीनार में सोलर मोटर समेत कई समान लम्बे समय से खराब था। जिसके कारण लोगों को पानी पीने में परेशानी हो रही थी। ग्रामीणो के शिकायत पर शुक्रवार को विधायक ने उस मुहल्ले मे मरम्मती कार्य कराया। ताकी लोगो को इस भीषण गर्मी में पानी की समस्या से जूझना ना पड़े। इधर इस कार्य के लिये मुहल्ला वासियो ने विधायक किसुन कुमार दास के प्रति आभार व्यक्त किया है। फोटो मरम्मत करवाते विधायक
शहर के दर्जी मुहल्ले का खराब पड़े जलमीनार का विधायक ने करवाया मरम्मती
