जमशेदपुर : उत्तर बिहार उत्तर प्रदेश हरियाणा पंजाब जाने वाले यात्रियों के लिए सुखद खबर है। जिसमें जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन पूर्व की भांति चलती रहेगी। साथ ही कुहासा के कारण इसका परिचालन बंद नहीं होगा। यह आदेश शुक्रवार दक्षिण पूर्रेव रेलवे गार्डन रीच कोलकाता के असिस्टेंट ट्रांसपोर्ट मैनेजर कौशिक मुखर्जी ने जारी की है। साथ ही इसकी जानकारी डीआरएम, असिस्टेंट डीआरएम, कमर्शियल कंट्रोल मैनेजर समेत अन्य को भेज दी है। बताते चलें कि रेलवे ने कुहासा के कारण 18103 टाटा अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन 4 दिसंबर 2023 से लेकर 28 फरवरी 2024 और 18104 अमृतसर टाटा जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 6 दिसंबर 2023 से लेकर 1 मार्च 2024 तक बंद करने का फैसला लिया था। जिसके बाद रेलवे के फैसले के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के युवा सिख नेता सतबीर सिंह सोमू ने उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब जाने वाले परिवारों के साथ रेलवे मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री अश्विनी वैष्णव से टाटानगर रेलवे स्टेशन पर मिलकर एक मांग पत्र सौंपा था। जिसकी प्रति उन्होंने प्रधानमंत्री, गृह मंत्री समेत भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी भेजी थी। वहीं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव उड़ीसा रायरंगपुर से तीन ट्रेनों को हरी झंडी देने पहुंचे थे और दिल्ली लौटने के क्रम में टाटानगर स्टेशन पर भाजपा नेताओं एवं व्यापारिक संगठन के प्रतिनिधियों से मुलाकात की थी। वहीं ट्रेन को फिर से परिचालन करने की अनुमति देने के लिए रेल मंत्री, रेलवे बोर्ड के चेयरपर्सन, रेलवे विभाग के संबंध पदाधिकारी के प्रति भाजपा नेता ने आभार भी प्रकट किया है। उनके अनुसार लोगों की भावनाओं एवं जरूरत के मद्देनजर रेलवे मंत्री का निर्णय अति सराहनीय है।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...