चाकुलिया में कभी भी ध्वस्त हो सकती है सोलर जलमीनार

जमशेदपुर : चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत लोधाशोली पंचायत के नीमडीहा गांव स्थित सोलर जलापूर्ति योजना के तहत बना जलमीनार जर्जर होकर ध्वस्त होने के कगार पर है। वहीं अगर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा इसकी मरम्मत समय पर नहीं कराई गई तो जल मीनार कभी भी ध्वस्त हो सकता है। बताते चलें कि सौर ऊर्जा से संचालित ग्रामीण जिला पूर्ति योजना के तहत डीएमएफटी योजना से इस जल मीनार का निमार्ण किया गया था और जो पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। साथ ही इससे झरने की तरह पानी भी बहता रहता है। जिसके कारण टंकी के पिल्लर भी कमजोर हो गए हैं। जबकि टंकी के नीचे लगी पाइप भी सड़ चुका है। जिससे हमेशा पानी भी गिरता रहता है। वहीं घरों में पाइप लाइन से जलापूर्ति भी बंद है। इसको लेकर ग्राम प्रधान सुनील मुर्मू ने बताया कि जल मीनार से बहने वाला पानी दुर्गा मुर्मू के खेत में जमा हो रहा है। इसे बनाने के लिए कई बार विभाग को लिखित भी दिया गया। मगर कोई पहल नहीं हो रही है। जलमीनार की स्थिति ऐसी हो गई है कि यह कभी भी गिर सकता है।

Related posts