जेएमए ने की “शेपिंग यंग माइंड्स प्रोग्राम 2024” की मेजबानी

जमशेदपुर : जमशेदपुर मैनेजमेंट एसोसिएशन (जेएमए) ने ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (एआईएमए) के सहयोग से 6 फरवरी को एक्सएलआरआई ऑडिटोरियम में “शेपिंग यंग माइंड्स प्रोग्राम (एसवाईएमपी) 2024” की सफलतापूर्वक मेजबानी की। वहीं एआईएमए द्वारा संचालित इस पहल का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों के अनुभवों का उपयोग कर युवा पेशेवरों को प्रेरित कर सशक्त बनाना है। साथ ही एसवाईएमपी 2024 ने इच्छुक पेशेवरों को प्रतिष्ठित आइकनों के साथ बातचीत कर सम्पूर्ण ज्ञान प्राप्त करने के साथ ही व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास के रास्ते तलाशने के लिए एक गतिशील मंच भी प्रदान किया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवा सोच को खुद को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने, निर्धारित करियर विकल्प बनाने और कार्यानुकूल वातावरण बनाने में मार्गदर्शन करने पर केंद्रित है। कार्यक्रम में सम्मानित वक्ता शामिल हुए। जिन्होंने अपने ज्ञान और अनुभवों का भंडार साझा किया। साथ ही अपनी उल्लेखनीय उपलब्धियों से उपस्थित लोगों को प्रेरित भी किया। जिसमें राजदूत गुरजीत सिंह जर्मनी, इंडोनेशिया, इथियोपिया, आसियान, अफ्रीकी संघ में पूर्व भारतीय राजदूत और लेखक, लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रत साहा (सेवानिवृत्त): पीवीएसएम, यूवाईएसएम, वाईएसएम, वीएसएम, पूर्व उप सेना प्रमुख और सदस्य, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड (एनएसएबी), सुनील अलघ चेयरमैन, एसकेए एडवाइजर्स, और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर सह सीईओ और डॉ शिखा नेहरू शर्मा न्यूट्रीवेल हेल्थ इंडिया लिमिटेड की संस्थापक शामिल थे। जबकि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन भी उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम का उद्घाटन जमशेदपुर मैनेजमेंट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट टाटा स्टील वीपी चाणक्य चौधरी, फादर एस जॉर्ज एसजे, निदेशक एक्सएलआरआई समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया गया।साथ ही नरेंद्रन की उपस्थिति ने कार्यक्रम को अत्यधिक गरिमामय बनाया। जिसमें युवा प्रतिभाओं के पोषण और समुदाय के अंदर नेतृत्व विकास को बढ़ावा देने के लिए टाटा स्टील की प्रतिबद्धता पर जोर दिया गया। एसवाईएमपी 2024 को छात्रों, युवा पेशेवरों और उद्योग के प्रति उत्साही लोगों से शानदार प्रतिक्रिया मिली। जिन्होंने सम्मानित वक्ताओं से प्राप्त समृद्ध अनुभव और अमूल्य परख के लिए आभार भी व्यक्त किया।

Related posts