जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों ने मारपीट, मामला पहुंचा थाना

 

बड़कागांव : जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट होने से मां गीता देवी, एवं उसकी पुत्री लक्ष्मी कुमारी बुरी तरह घायल हो गई. इस संबंध में बड़कागांव थाना में घायल महिला की बड़ी पुत्री सोनी कुमारी द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया गया है .

बड़कागांव थाना कांड संख्या 282/24 के तहत तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

यह मामला बड़कागांव स्थित अंबेडकर मोहल्ला का है. आवेदिका सोनी कुमारी पिता स्वर्गीय कामेश्वर राम ने आवेदन देते हुए कहा है कि 18 नवंबर के सुबह करीब 8:00 बजे मेरी मां मोसोमात गीता एवं बहन लक्ष्मी कुमारी आवास बनाने के लिए भूमि पूजन कर रही थी. इसी बीच मेरे बड़े पापा बालेश्वर राम पिता रामलाल राम उनका छोटा बेटा और अवधेश राम, बड़ी मां शकुंतला देवी हमला करते हुए लोहे की छड़ एवं लोहे का दाब लेकर आए और गाली गलौज करते हुए हम लोग के साथ बुरी तरह से मारपीट करने लगे. मारपीट करते हुए धमकी दे रहे थे कि यहां तुम लोग को रहने नहीं देंगे.आवेदन में सोनी कुमारी ने अवधेश कुमार द्वारा बहन लक्ष्मी कुमारी का कपड़ा फाड़ देने, दुर्व्यवहार करने, बालेश्वर राम द्वारा लोहे का दाब से हमला कर माथा फाड़ देने, साथी ही गला दबा कर जान से मारने का प्रयास करने का आरोप लगाया गया है. वहीं अवधेश कुमार द्वारा लोहा के छड़ से मां को हाथ तोड़ देने बड़ी मां द्वारा बहन का कान का सोने का बाली छीन लेने का भी आरोप लगाया गया है. आवेदन में कहा गया है कि किसी तरह गांव मोहल्ला के बीच बचाव के बाद थाना लाया गया और थाना के बाद इलाज के लिए बड़कागांव अस्पताल के बाद हजारीबाग रेफर कर दिया गया. हजारीबाग अस्पताल में भी अवधेश कुमार द्वारा आकर इस मामले को किसी भी थाना पुलिस में नहीं ले जाने की धमकी दी गई.अवधेश पर आरोप है कि अगले बार जान से मार देने का धमकी दी गई है. सोनी कुमारी ने बताया कि मेरे पिता की मृत्यु 2009 में ही हो गई थी . तब से हम सभी परिवार किसी तरह जीवन यापन कर रहे हैं .और बार-बार बड़े पापा बालेश्वर राम एवं उनके परिवार द्वारा धमकी एवं मारपीट की जा रही है, जिससे हम लोग सभी परिवार डरे एवं सहमे हुए हैं.दर्ज मामले में बालेश्वर राम, पत्नी शकुंतला देवी एवं पुत्र अवधेश कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

वही दूसरा पक्ष बालेश्वर राम ने भी बड़कागांव थाना में आवेदन देते हुए कहा है कि मासोमात गीता देवी पति स्वर्गीय कामेश्वर राम, सोनी कुमारी लक्ष्मी कुमारी उर्फ गोली कुमारी, रोशन कुमार तीनों के पिता स्वर्गीय कामेश्वर राम सभी ग्राम बड़कागांव अंबेडकर मोहल्ला निवासी है इसके अलावा अशोक राम, बसंत राम दोनों पिता स्वर्गीय मुटक राम ग्राम गारी निवासी है . प्रशांत कुमार, मनीषा देवी दोनों पूर्वडीह थाना गोला रामगढ़ के निवासी है यह सभी लोग मिलकर मेरे जमीन को हड़पने की नीयत से मुझे जान से मारने की प्लानिंग कर मेरे हिस्से का जमीन पर घर बनाने हेतु अचानक बुनियाद खोदने लगे. जिसको देख कर मैंने रोका तो उक्त सभी लोग हमको मरने लगे. जिसमें मेरा सर दो जगह फट गया और हाथ पैर में भी काफी चोट आई है.जिसे देख मेरी पत्नी शकुंतला देवी सामने आई तो उसे भी मारपीट करने लगे और मार कर उसका हाथ तोड़ दिया. इसके अलावा मेरी भांजी तनीषा कुमारी को भी मार कर घायल कर दिया. इसके अलावा मेरी पत्नी के चांदी के सिकरी और कान में पहने सोने का झुमका जिसका कीमत लगभग ₹40000 था जिसे वे लोग ले गए.

Related posts