साकची पुलिस ने छिनतई मामले में दो आरोपी को किया गिरफ्तार, नगद, मोबाइल व बुलेट मोटरसाइकिल बरामद

जमशेदपुर : बीते 17 सितंबर लगभग 1 बजे साकची थाना अंतर्गत मेन रोड मनोकामना मंदिर के पास बुलेट सवार दो आरोपियों ने परिजनों के साथ साकची बाजार करने आई गोलमुरी केबुल टाउन निवासी महिला गुड़िया कुमारी के हाथ से पर्स की छिनतई कर ली थी। इस दौरान गिरने से महिला चोटिल भी हो गई थी। वहीं घटना के बाद परिजनों के साथ महिला ने थाने में पहुंचकर घटना की लिखित शिकायत भी की थी।

जिसपर थाने में पुलिस ने मामला भी दर्ज किया गया था। जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन भी किया गया। उक्त टीम ने अनुसंधान के क्रम में महज आधे घंटे के अंदर ही घटना में शामिल दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में टेल्को रोड नंबर 1 बैंक ऑफ इंडिया के पास रहने वाले गुरप्रीत सिंह उर्फ अनमोल और बिरसानगर जोन नंबर 6 निवासी के. शशिकांत राव शामिल है। पुलिस ने आरोपी गुरप्रीत सिंह के पास से नगद 1500 रुपए, बुलेट मोटरसाइकिल की चाभी और 5 मोबाइल बरामद किया है। जबकि आरोपी के. शशिकांत राव के पास से पुलिस ने नगद 1000 रुपए के साथ साथ 3 मोबाइल भी बरामद किया है। मामले का खुलासा सोमवार ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने पुलिस ऑफिस में पत्रकारों के समक्ष किया।

इस दौरान साकची थाना प्रभारी संजय सिंह और टेल्को थाना प्रभारी नरेश सिन्हा भी मौजूद थे। वार्ता के दौरान ग्रामीण एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर लूटा हुआ पर्स और घटना में प्रयुक्त काले रंग की बुलेट मोटरसाइकिल संख्या जेएच 05 सीआर – 2731 भी बरामद किया है। फिलहाल दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

टीम में साकची और टेल्को थाना प्रभारी के अलावा एसआई संतोष कुमार सेन, रेणुका किस्कू, वीरेंद्र कुमार, कामता कुमार, टेल्को थाना के एसआई अनिकेत कुमार, एएसआई दिलबहार सिंह और आरक्षी 1452 आद्याया शरण राय शामिल थे।

Related posts