बिस्टुपुर रामदास भट्टा हत्याकांड में एक गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद, एक अन्य आरोपी की तलाश जारी

बिस्टुपुर रामदास भट्टा हत्याकांड में एक गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद, एक अन्य आरोपी की तलाश जारी

  • – बरामद ऑटोमेटिक पिस्टल पूर्व में मृत सुजीत सिंह की, मोबाइल चोरी के शक में हुई हत्या

जमशेदपुर : बीते 16 सितंबर की रात्रि बिस्टुपुर थाना अंतर्गत रामदास भट्टा रोड नंबर 3 दर्जी लाइन निवासी मृतक विशाल प्रसाद उर्फ गोलू को घर से बुलाकर गोली मारकर हत्या उसकी कर दी गई थी। जिसके बाद मामले में पिता महावीर प्रसाद के बयान पर थाने में कदमा न्यू रानी कुदर रोड नंबर 3 निवासी अभिषेक लाल और न्यू रानी कुदर रोड नंबर 5 सह वर्तमान पता बिस्टुपुर धातकीडीह मक्का अपार्टमेंट निवासी शाहरुख खान के विरुद्ध पुलिस ने नामजद प्राथमिक भी दर्ज की थी। साथ ही दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सिटी एसपी के निर्देश पर डीएसपी सीसीआर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन भी किया गया था। उक्त पुलिस टीम ने अनुसंधान के क्रम में 24 घंटे के अंदर ही मुख्य आरोपी अभिषेक लाल को कदमा प्रतिमा नगर गैस गोदाम के बगल स्थित सामुदायिक भवन के पास से रविवार की संध्या लगभग 4:30 बजे गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 7.65 एमएम की ऑटोमेटिक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और खोखा भी बरामद किया है। मामले का खुलासा सोमवार ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों के समक्ष किया। मौके पर डीएसपीपी सीसीआर अनिमेष गुप्ता, बिष्टुपुर थाना प्रभारी अंजनी कुमार और कदमा थाना प्रभारी अशोक राम भी मौजूद थे। वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी अभिषेक लाल ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक विशाल प्रसाद ने उसका मोबाइल चोरी कर लिया था। कई बार उसने उससे मोबाइल की मांग भी की। मगर उसने हर बार इंकार कर दिया। जिसके कारण उसने गुस्से में आकर विशाल प्रसाद को घर से बुलाकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। सिर्फ यही नहीं घटना के दिन अभिषेक लाल सुबह विशाल प्रसाद के घर पर भी गया था। इस दौरान अभिषेक लाल ने मृतक विशाल के पिता महावीर प्रसाद को अवैध पिस्तौल और कारतूस दिखाकर मोबाइल वापस करने की बात भी कही थी। मगर किसी ने भी इसकी सूचना संबंधित थाने को नहीं दी। अगर समय पर इसकी सूचना थाने को मिल जाती तो आज विशाल जिंदा होता। बरामद ऑटोमेटिक पिस्टल कदमा न्यू रानी कुदर रोड नंबर 3 निवासी सुजीत सिंह की है और जिसकी पूर्व में मृत्यु हो चुकी है। मामले में यह भी पता चला है कि मृतक, दोनों आरोपी समेत 8-10 साथी मिलकर ब्राउन शुगर का सेवन करते थे और इसी बीच अभिषेक लाल का मोबाइल चोरी हो गया था। जिसका शक उसे विशाल पर था और इसी कारण हत्याकांड की यह घटना घटी है। गिरफ्तार आरोपी अभिषेक लाल कदमा थाने से पूर्व में एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के मामले में जेल भेज चुका है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपी को सोमवार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जबकि फरार आरोपी शाहरुख खान की तलाश अभी जारी है और उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। टीम में डीएसपी सीसीआर और थाना प्रभारी के अलावा एसआई विष्णु रजक, अर्जुन कुमार यादव, संजय यादव, संजय कुमार, वारिस हुसैन, कदमा थाना के एसआई प्रिनन और चालक दीपक कुमार शामिल थे।

Related posts