पश्चिमी विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी सरयू राय ने चलाया जनसंपर्क अभियान 

 

जमशेदपुर : आगामी विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पश्चिमी से एनडीए प्रत्याशी सरयू राय ने रविवार को व्यापक रूप से जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान वे जुबली पार्क में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयंसेवकों से मिले और संघ के साथ-साथ वर्तमान चुनावी परिदृश्य पर चर्चा भी की। साथ ही उन्होंने कदमा स्थित विजया हेरिटेज इलाके का भ्रमण करने के दौरान लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को भी जाना। वे कदमा गुरुद्वारे में भी गए और वहां के प्रमुख लोगों के साथ विस्तृत बातचीत भी की। उन्होंने विभिन्न आदिवासी संगठनों से चर्चा कर मुंडा समाज के प्रमुख लोगों से भी मिले। मरीना सिटी मानगो में उन्होंने कई लोगों को जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता भी दिलवाई। हर स्थान पर उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, विकास कार्य आदि के बारे में अपना दृष्टिकोण लोगों के समक्ष रखा। सरयू राय ने न्यू रानीकुदर में रजक समाज के साथ बैठक भी की। इसी तरह वे बिस्टुपुर क्षेत्र के धातकीडीह हरिजन बस्ती में भी गए और वहां के लोगों से संवाद कायम किया। उनकी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन भी दिया।

Related posts