नहीं भूलूंगा आपका प्यार व आशीर्वाद, होंगी आपके सपने पूरे।सूरज महतो
कतरास : जनशक्ति दल का जनसंपर्क अभियान लगातार अपने सबाब पर है। 59वें दिन मंगलवार 20 फरवरी को सूरज महतो का कारवां झींझीपहाड़ी व जमुआ पंचायत पहुंचा। इन दोनों पंचायतों में अभियान के अगुआ सह बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के कर्मठ प्रत्याशी सूरज महतो का जोरदार स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने ढोल नगाड़े के साथ श्री महतो का स्वागत किया। कई स्थानों पर महिलाएं श्री महतो को तिलक लगाकर स्वागत किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने श्री महतो को फूल मालाओं से लाद दिया। वहीं ग्रामीणों द्वारा जगह-जगह पर शीतल पेय और शरबत का इंतजाम किया गया था। स्वागत के दौरान सूरज महतो जिंदाबाद, बाघमारा का विधायक कैसा हो, सूरज महतो जैसा हो के नारे लगाए गए। विहंगम व अविस्मरणीय स्वागत से अभिभूत श्री महतो ने कहा कि अपलोगों के इस प्यार और आशीर्वाद को सदा याद रखूंगा। मुझे शक्ति मिली तो आप लोगों के एक एक अधूरे सपनों को पूरा करूंगा।