जमुआ पंचायत निवासी प्रदीप राम के पिताजी जगन्नाथ राम के निधन पर आवास पहुंचे जन शक्ति दल के अध्यक्ष श्री सुरज महतो 

 

धनबाद: कतरास जमुआ पंचायत निवासी प्रदीप राम के पिताजी जगन्नाथ राम के आकस्मिक निधन की दुःखद सूचना पाकर अशुपूर्ण श्रृद्धांजलि देने उनके आवास पहुंचे जन शक्ति दल के अध्यक्ष सुरज महतो जी और पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन कर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाते हुए।

Related posts