कतरास: दरिदा पंचायत निवासी सह जनशक्ति दल के सक्रिय कार्यकर्ता मोहम्मद अफरोज को खुदा ने जुड़वा बच्चे के रूप में लड़का एवं लड़की की नेयमत बख्शी है। ऐसी खुशी खुश किसमत वालों को ही नसीब होती है। दोनों बच्चों का रश्म छठिहारी की अदायगी की गई। मंजर काफी खुशनुमां था। इस खुशनुमां माहोल में संगठन के सुप्रीमो सह बाघमारा के विधायक प्रत्याशी सूरज महतो पहुंचकर चार चांद लगा दिया। श्री महतो दोनों बच्चों को बारी-बारी से गोद में लेकर मानो खुद भी बच्चे बन गए। ट्वींस को खूब दुलार किया। उन्होंने बच्चों के दिर्घायु की ईश्वर से कामना करते हुए परिवारजनों को मुबारकबाद दी।
जनशक्ति दल के सक्रिय कार्यकर्ता मोहम्मद अफरोज का ट्वींस बच्चे ने लिया जन्म, खुशी में शामिल हुए सूरज महतो
