बाघमारा की जनता ने जनशक्ति दल के अध्यक्ष सूरज महतो पर जताया विश्वास

दर्जनों युवाओं ने संगठन के सुप्रीमो सूरज महतो का थामा दामन

 

कतरास: बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों युवाओं ने जनशक्त‍ि दल की सदस्यता ग्रहण की। कांको स्थ‍ित प्रधान कार्यालय में आयोजित बैठक के पश्‍चात संगठन के सुप्रीमो सह क्षेत्र विधायक प्रत्याशी सुरज महतो ने वरिय प्रतिनिधियों ने अगंतुक नए सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। संगठन में शामिल होने वाले युवाओं ने कहा कि वे लोग श्री महतो के विचाारों से काफी प्रभावित हैं तथा संगठन के सारे उदेश्‍य सामाजिक कल्याण से जुडे हुए हैं, इस लिए वे लोग जनशक्त‍ि दल में शामिल होने का निर्णय लिया। मौके पर श्री महतोके प्रतिनिधियों ने सभी नए सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन सुप्रीमो श्री महतो आप लोगों की आस्था और भरोसे को कभी टूटने नहीं देंगे। श्री महतो का क्षेत्र की समस्या पर पैनी नजर है। समस्याओं को दूर करने के लिए उन्होंने व्यापक रणनीति बनाई है। खासकर युवाओं की बेरोजगारी की समस्या को लेकर प्रत्याशी श्री महतो काफी गंभीर हैं। विधानसभा चुनाव में उन्हें सफलता मिली तो वे निश्‍च‍ित तौर बेरोजगारी समेत अन्य समस्याओं के निराकरण को लेकर ठोस कदम उठाएंगे।

Related posts