लोयाबाद चैंबर के पूर्व अध्यक्ष का मिला साथ सतेंद्र नोनिया एवं उनके साथियों का साथ मिलने से मजबूत हुआ आंदोलन:सुरज महतो
धनबाद: कतरास लोयाबाद के सैंकड़ों हांथ समर्थन में उठने से जन शक्ति दल के सुप्रीमो सुरज महतो के अभियान को और भी धार मिल गई। कल लोयाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष सत्येंद्र नोनियां अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ संगठन के प्रधान कार्यालय कांको पहुंचे और श्री महतो के साथ औचारिक बैठक की। बैठक में विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर चर्चा की गई। मौके पर श्री नोनिया ने आसन्न विधानसभा चुनाव में श्री महतो को भरपूर समर्थन देने भरोसा दिया। श्री महतो ने इस पर श्री नोनिया एवं उनके समर्थकों आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बाघमारा में परिवर्तन का अभियान श्खिर पर है। लोग सिद्दत से परिवर्तन चाह रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व जनप्रतिनिधियों के तानाशाह रवैए, क्षेत्र में व्याप्त अराजकता, बेरोजगारी, विकास के मामले क्षेत्र के फिसड्डी साबित होने के कारण बाघमारा की जनता परिवर्तन चाह रहे हैं। उन्होंने आगंतुक लोगों को बताया कि अबतक क्षेत्र में जितनी बैठकें हुईं, सभी में जनता के व्यापक भागीदारी ने परिवर्तन की मांग को अधिपर्माणित किया है। उन्होंने कहा कि बाघमारा में बेरोजगारी का सबसे बड़ा कारण इस कारोबार में एक ही परिवार का कब्जा हो जाना है। युवाओं में गोली-बारी के नाम पर डर पैदा किया जा रहा है। युवाओं में समाया इस डर को निकाल कर उन्हें कोयले के कारोबार से जोड़ेंगे, जिससे उसके किस्मत संवरेगी। श्री महतो ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कई ऐसे अवसर हैं, जिससे युवाओं को जोड़कर उनकी जिंदगी को बेहतर बनाया जा सकता है। लेकिन पूर्व जनप्रतिनिधियों को इन कामों का कभी फुर्सत नहीं रहा। उन्हें सिर्फ अपनी तिजारी भरने की चिंता बनी रही। श्री महतो ने कहा कि इस बदलाव के बयार में आप लोग साथ दें। क्षेत्र में चल रहे सभी गलत परंपराओं को समाप्त कर यहां के युवाओं और बेरोजगारों के स्थिति को मजबूत बनाने का काम करेंगे। इसके अलावे बैठक में बाघमारा के अन्य लचर व्यवस्था पर भी चर्चा की गई। बैठक में मौजूद साथियों ने भरपूर सहयोग और समर्थन देने का भरोसा दिया तथा आगे की रणनीति पर चर्चा की गई। लोयाबाद चैंबर के पूर्व अध्यक्ष श्री नोनिया समेत बैठक में मौजूद सारे लोगों ने सूरज महतो के विचारों से सहमत होते हुए संगठन को मजबूत बनाने एवं चुनाव में भरपूर साथ देने का भरोसा दिया।