कतरास: काकों प्रधान कार्यालय में बाघमारा के परिवर्तन के लिए हर क्षेत्र से जिस तरह लोगों का जनशक्ति दल में सदस्यता ले रहे हैं लगता है कि बाघमारा की जनता परिवर्तन करने का मन बना लिया है. संगठन के अध्यक्ष श्री सूरज महतो जी ने सभी लोगों को माला पहनाकर पार्टी में शामिल किया. एवं संबोधन करते हुए कहा आप लोगों का जिस तरह भरपूर सहयोग मिल रहा है मैं आप लोगों का सदा आभारी रहूंगा. दूसरी ओर नव वर्ष में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ शाहिद कमर और शाहिदा कमर जी जन शक्ति दल के अध्यक्ष सुरज महतो से भेंट मुलाकात के लिए तथा नव वर्ष की शुभकामना देने पहुंचे प्रधान कार्यालय तथा उन्होंने सुरज जी को उपहार स्वरूप नव वर्ष कैलेंडर तथा डायरी देकर सम्मानित किया।।
प्रधान कार्यालय काकों मोड़ में बाघमारा के विभिन्न क्षेत्र के लोगों ने सूरज महतो पर आस्था रख जन शक्ति दल का दामन थामा
