कतरास: जन शक्ति दल के सुप्रीमो श्री सुरज महतो भद्रीचौक निवासी जनशक्ति दल के कार्यकर्ता अजय के माता जी के निधन के सूचना पाकर लिलोरी स्थान मुक्ति धाम पहुंचे। उनके शोकाकुल परिवार को संतवना देते हुए श्री महतो ने कहा कि इस दुखद के घड़ी में जन शक्ति दल के परिवार आपके साथ है।दूसरी ओर आकाशकनारी बस्ती शंकर यादव का दुर्घटना में चोटील कुछ दिन पहले हो गये थे उनका हाल-चाल जान्ने उनके आवास आकाशकीनारी बस्ती पहुंचे जन शक्ति दल के सुप्रीमो श्री सुरज महतो एवं श्री महतो जी ने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिए और जल्दी स्वस्थ होने की कामना किये।
जनशक्ति दल के कार्यकर्ता के निधन की खबर सुनकर लिलोरी स्थान मुक्ति धाम पहुंचे जन शक्ति दल के अध्यक्ष सुरज महतो
