जमशेदपुर : नागरिकों की समस्याओं के त्वरित और प्रभावी समाधान के लिए मंगलवार समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अनन्य मित्तल ने जनता दरबार का आयोजन किया। इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए नागरिकों ने कम्यूनिटी सेंटर, नाली जाम, राशन कार्ड, भू माफिया द्वारा अवैध कब्जा, पारिवारिक विवाद, जमीन के लेन-देन में पैसा का गबन, भूमि विवाद, सड़क निर्माण आदि समस्याएं समेत अन्य जनहित से संबंधित विषयों को उनके समक्ष रखा। वहीं उपायुक्त ने सभी आवेदनों को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्रत्येक मामले की त्वरित जांच कर निर्धारित समय सीमा के भीतर निष्पादन सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि आवेदकों द्वारा सूचना मांगे जाने पर उनके आवेदन की अद्यतन स्थिति से अवगत कराते रहें और जिससे पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने कहा कि जनता दरबार का मूल उद्देश्य आम जनता की शिकायतों का सुनवाई के माध्यम से शीघ्र समाधान करना है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन आम नागरिकों की सेवा और समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। वहीं जनता दरबार में उपायुक्त ने कई आवेदनों का मौके पर समाधान भी किया।