संजय सागर
बड़कागांव: झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो के द्वारा बड़कागांव निवासी राकेश मेहता को केन्द्रीय संगठन मंत्री मनोनीत किया गया. जयराम महतो द्वारा कहा गया है कि राकेश मेहता जुझारू एवं सक्रिय सदस्य हैं. राकेश मेहता को जिम्मेवारी को मिलने पर तमाम सदस्यों द्वारा आभार प्रकट कर बधाई दी गई जिसमें मुख्य रूप से सोनू इराकी, मिथलेश दांगी,लेखक बिपिन कुमार, अनिता कुशवाहा, सत्यम साव,बबिता देवी, विवेक सोनी, विकाश शर्मा, सुनील कुमार, जयदीप पटेल, बबलु मेहता, सफदर हुसैन, जितेंद्र कुमार, अवध किशोर कुशवाहा, सत्रुधन मोर्या, अविनाश आहुजा, दशरथ यादव, देवलाल कुमार, प्रमोद कुमार, जनीसार आलम, निशु कुमारी, कपिल कुमार, गंगाधर साव, योगेंद्र कुमार, अरविंद साव इत्यादि लोगो सामिल थे.