संजय सागर
बड़कागांव: जयराम महतो के विचारधारा से प्रभावित होकर आजसू पार्टी के छात्र जिला उपाध्यक्ष विक्की कुमार जेबीकेएसएस का दामन थामा. इस संबंध में राकेश कुमार ने बताया कि बाहरीयो द्वारा झारखंड के संसाधन, नौकरियो को लूटने और स्थानीय नीति, नियोजन नीति, विस्थापन नीति, उद्योग नीति को झारखंडीयो के हित में बनाने को लेकर दिन रात कर रहे मेहनत से प्रभावित होकर हमारी पार्टी में शामिल हुए हैं. हम इनका स्वागत करते हैं.
जेबीकेएसएस के केंद्रीय संगठन मंत्री राकेश मेहता एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सोनू इराकी के समक्ष संगठन मे शामिल हुए .
विक्की कुमार ने कहा कि 24 वर्ष के झारखंड में आजसू, बीजेपी, जेएमएम कांग्रेस राजद जितनी राजनीतिक पार्टिया हैं सभी ने झारखंड को बारी-बारी से ठगा है.