धनबाद: दिनांक 11/05/2024 को काकों प्रधान कार्यालय में बाघमारा के बांसजोड़ा पंचायत एवं बाघमारा के सभी क्षेत्रों से आए हुए सैकड़ो युवाओ ने सुरज महतो के प्रति आस्था रखते हुए बांसजोड़ा पंचायत के युवाओं ने पंकज लाला एवं शंकर महतो के नेतृत्व में जन शक्ति दल का सदस्यता ग्रहण किया. संगठन के अध्यक्ष श्री सुरज महतो जी ने सभी लोगो को संगठन में शामिल करते हुए कहा आप लोगों का जिस तरह भरपूर सहयोग मिल रहा है मैं आप युवाओ का भरोसा और विश्वास पर हमेशा खड़ा रहुगा।
काकों मोड़ प्रधान कार्यालय में बाघमारा के बांसजोड़ा पंचायत क्षेत्रों से आए हुए सैकड़ो युवाओ ने सुरज महतो का दामन थामा
