कतरास: 17/01/2024 को श्यामडीह मोड़ स्थित यूथ फोर्स प्रधान कार्यालय में जदयू पार्टी का मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता मो अयुब ने जदयू के सर्वमान्य नेता नितीश कुमार और खीरु महतो में आस्था व्यक्त करते हुए दीप नारायण सिंह की उपस्थित में जदयू की सदस्यता ली। इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने पार्टी में शामिल होने वाले मो अयुब को सदस्यता रसीद दे कर पार्टी में शामिल किया और बधाई दी ।श्री सिंह ने कहा कि आगामी 3 फरवरी को “जोहार नितीश महारैली” में जदयू पार्टी के सर्वमान्य नेता और बिहार सरकार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन झारखंड प्रदेश के रामगढ़ में होने जा रहा है। इसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हो इसकी तैयारी गांव – गांव में जोर – शोर से करें। ताकि रैली ऐतिहासिक हो। इस अवसर पर जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष इम्तियाज खान, मो गुलाम रसूल, शब्बीर अंसारी आदि उपस्थित हुए।
Related posts
-
विधायक सरयू राय ने डीसी को लिखा पत्र
गरीबों को कम दर पर पेयजलापूर्ति के लिए मीटिंग बुलाने का किया आग्रह –... -
निर्मल दा की प्रेरणा आजसू के आत्मबल को मजबूती प्रदान करती है – सहिस
जमशेदपुर : आजसू पार्टी द्वारा बोड़ाम हाट बाजार में बुधवार शहीद निर्मल महतो के प्रतिमा... -
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल...