राष्ट्रीय जनता दल के युवा जिलाध्यक्ष बने इरफान, लोगों ने दी बधाई

गिरिडीह:- युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार ने गिरिडीह के मो. इरफान आलम को युवा राष्ट्रीय जनता दल गिरिडीह जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश युवा अध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि सामाजिक कार्यों में उनकी लगातार सक्रियता एवं निष्ठा को देखते हुए उन्हें यह उत्तरदायित्व सौंपा गया है।

इरफान आलम ने जिला युवा अध्यक्ष के पद पर अपने मनोनयन के लिए पार्टी आलाकमान का धन्यवाद अर्पण करते हुए कहा कि पार्टी के द्वारा मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी मैं उसका निष्ठापूर्वक निर्वहन करुंगा।

राष्ट्रीय जनता दल गिरिडीह जिला युवा अध्यक्ष बनने पर लोगों ने इरफान आलम को बधाई देते हुए उनके नेतृत्व में पार्टी के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related posts