जमशेदपुर : झारखंड में जनता दल (यू) “गैस सिलेंडर” के चुनाव चिन्ह पर विधानसभा चुनाव लड़ेगा। यह चुनाव चिन्ह भारतीय जनतंत्र मोर्चा का था। भारतीय जनतंत्र मोर्चा का विलय जदयू में होने के कारण निर्वाचन आयोग ने यह चुनाव चिन्ह जदयू को आवंटित कर दिया है। इस प्रकार सरयू राय जमशेदपुर पश्चिम से चुनाव लड़ेंगे तो उनका चुनाव चिन्ह गैस सिलेंडर होगा। 2019 में जब उन्होंने जमशेदपुर से चुनाव लड़ा था, तब भी उनका चुनाव चिन्ह “गैस सिलेंडर” ही था। गौरतलब है कि इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग सचिवालय की अंडर सेक्रेट्री जसमीत कौर ने 16 अक्टूबर को झारखंड के मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव में जदयू ने “गैस सिलेंडर” चुनाव चिन्ह आवंटित करने की मांग की थी। जिसके आलोक में आयोग ने जदयू को झारखंड में “गैस सिलेंडर” चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि जनता दल यूनाइटेड पार्टी बिहार, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में मान्यता प्राप्त पार्टी है, जहां उनका चुनाव चिन्ह तीर है।