गोमो: गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत टुंडी (चरक) निवासी मछली व्यवसाय “विजय मंडल” को अपराधियों ने पिछले दिनों दिनांक 31 दिसंबर 2023 को गोली मारकर हत्या कर दिया गया था। लगातार बाहर रहने के कारण आज पीड़ित परिवार से जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीपनारायण सिंह ने मिलकर घटना की जानकारी ली। दीप नारायण सिंह ने कहा कि टुंडी जैसे शांतिप्रिय क्षेत्र में इस प्रकार की घटना निंदनीय और विचारणीय है। मैं पार्टी की ओर से पुलिस प्रशासन से मांग करता हूं कि घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो। साथ ही साथ ऐसी घटनाओं की पुर्नावृति न हो इसके लिए पुलिस – प्रशासन सजग रहें।
पीड़ित परिवार से जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह मिले
