मेदिनीनगर: सदर प्रखंड के रजवाडीह निवासी श्याम चंद्र पांडेय की सुपौत्री श्रेया पाण्डेय ने जेईई एडवांस में ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में पूरे भारत में 4332 वां रैंक लाकर सफलता हासिल किया। श्रेया की प्रारंभिक शिक्षा एमकेडीएवी डाल्टनगंज से हुई थी। डीएवी से दसवीं करने के बाद 12 वी जिला स्कूल से इंटर साथ में ही बोकारो से जेईई की तैयारी की और पहली बार में ही यह सफलता हासिल किया। मिथलेश पाण्डेय की सुपुत्री श्रेया दो बहन और एक भाई में दूसरे नंबर पर है और बचपन से ही काफी मेधावी छात्रा रही है। श्रेया के मामा ओडनार निवासी वेद प्रकाश तिवारी ने इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रतियोगिता के इस दौर में बच्चों की सफलता परिवार में खुशी का क्षण लाती है और परिवार के और बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
श्रेया पाण्डेय ने जेईई एडवांस में ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में पूरे भारत में 4332 वां रैंक हासिल कर पलामू का नाम रौशन की
