झालसा के दिशा निर्देश पर जागरूकता शिविर का आयोजन

 

मेदिनीनगर: झालसा के दिशा निर्देश व पलामू जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में शुक्रवार को सदर प्रखंड परिसर में नेशनल कमीशन फ़ॉर वीमेन के निर्देश पर विधान से समाधान पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सीडीपीओ जागृति शर्मा ,अधिवक्ता वीना मिश्रा, नई दिशायें के सचिव इंदु भगत ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। जिसमें बतौर रिसोर्स पर्सन के रूप में अधिवक्ता बीना मिश्रा व नई दिशाएं के सचिव इंदु भगत ने लोगों को मुख्यमंत्री वृद्धावस्था पेंशन ,मुख्यमंत्री विधवा पेंशन, मुख्यमंत्री मइया सम्मान योजना,, मुख्यमंत्री अबुआ आवास, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।इस मौके पर अधिवक्ता बीना मिश्रा ने कहा कि जागरूकता से ही लोग सशक्त हो सकते हैं ।जब तक लोग अपने अधिकार के प्रति जागरूक नहीं होंगे उन्हें अधिकार से वंचित रहना पड़ेगा ।उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा व डालसा के द्वारा भी कई कार्यक्रम चलाया जा रहे हैं। लोग इससे जुड़कर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें। इस मौके पर नई दिशाएं के सचिव इंदु भगत ने कहा कि न्याय सब को सुलभ सरल व सस्ता मिले इसके लिए ग्रामीण स्तर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि जागरूकता शिविर का उद्देश्य लोगों को केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त योजनाओं के बारे में जानकारी देना है। साथ ही वंचित लोगों को इसका लाभ दिलाना है। उन्होंने कहा कि आज भी गांव के लोग शिक्षा के कारण व जानकारी के अभाव में योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं । प्रखंडो में बिचौलियों का बोलबाला है।परंतु इस तरह के कार्यक्रम से लोगों में जागरुकता आएगी ।उन्होंने कहा कि जो भी लोग आज उपस्थित हुए हैं वह अपने आस पड़ोस में लोगों को जागरूक करें व सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारीअवश्य दें। उन्होंने कहा कि सामाजिक कुप्रथा को मिटाने के लिए महिलाओं को आगे आना होगा। उन्होंने डायन बिसाही, बाल विवाह, बाल श्रम जैसे कुप्रथा पर गंभीर चिंता व्यक्त की। व कहा कि इसे मिटाने के लिए सभी स्तर से प्रयास किया जा रहे हैं। इस मौके पर दर्जनों आंगनबाड़ी सेविका ,सहिया,समेत ग्रामीण स्तर की महिलाएं उपस्थित थी।

Related posts