जमशेदपुर : पूर्वी विधायक सरयू राय ने बुधवार झारखण्ड विधानसभा में शून्यकाल के दौरान शहर में टाटा-लीज क्षेत्र के अंदर और बाहर बसी बस्तियों को मालिकाना अधिकार देने की मांग सदन के समक्ष रखी। इस दौरान उन्होंने कहा कि जमशेदपुर औद्योगिक नगरी का जो प्रारूप झारखंड सरकार के मंत्रिपरिषद ने पारित किया है, उसमें जमशेदपुर अक्षेस के 16 वार्ड शामिल किए गए है। साथ ही अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि जमशेदपुर औद्योगिक नगर समिति टाटा लीज क्षेत्र के अंदर और बाहर बसी बस्तियों को सुविधाएं देते समय ‘राईट ऑफ वे’ का अनुदान वसूलेगी। आगे उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से मांग की है कि जब बस्तियों से अनुदान वसूलने का प्रावधान औद्योगिक नगर समिति के गठन में रखा गया है तो फिर उससे पहले आवश्यक है कि सरकार उन बस्ती वासियों को मालिकाना अधिकार देकर उसकी अधिसूचना भी जारी करें।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...