अंडर 17 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में झारखंड का शानदार प्रदर्शन, एक स्वर्ण और दो कांस्य पदक पर कब्जा

रांची: पटना के पाटलिपुत्र परिसर में चल रहे एसजीएफआई 67वीं अंडर 17 राष्ट्रीय स्कूली खेल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में झारखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदकों से राज्य की झोली भर दी है। 400 मीटर दौड़ में झारखंड के एथलीट साकेत मिंज ने 48.66 समय में दौड़ पूरी करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त प्राप्त किया है। 400 मीटर दौड़ में झारखंड के ही एक और खिलाड़ी प्रतीक उरांव ने 49.30 समय के साथ कांस्य पदक प्राप्त किया है। 100 मीटर फर्राटा दौड़ में झारखंड के प्रज्वल कुमार ने 10.85 समय के साथ कांस्य पदक प्राप्त किया है।

झारखंड की शानदार जीत पर राज्य सरकार के शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक आदित्य रंजन, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग, टीम के कोच ज्ञान प्रकाश ठाकुर, मैनेजर पवन कुमार राय, कोच सविता माल्टो एवं मैनेजर सुशांति ने खिलाड़ियों को बधाई दी है।

Related posts