प्रश्नकाल को हंगामाकाल कर दें क्या: स्पीकर

रांची : झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन मंगलवार को सदन की कार्यवाही 11 बजकर 9 मिनट पर शुरू हुई। कार्यवाही शुरू होते ही नियोजन नीति के मुद्दे को लेकर भाजपा विधायक वेल में पहुंच गये और जोरदार हंगामा करने लगे। भाजपा विधायकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस पर स्पीकर ने कहा कि प्रश्नकाल को हंगामाकाल कर दें क्या?

हंगामे के कारण स्पीकर रविंद्र नाथ महतो ने सदन की कार्यवाही 12.30 तक स्थगित कर दी। इससे पहले भानु प्रताप शाही ने राज्य में नियुक्तियां नहीं होने का मामला उठाया था। उन्होंने कहा कि नियोजन नीति नहीं होने के कारण परीक्षाएं रद्द हो रही है। युवाओं का भविष्य दांव में लगा है। विधायक प्रदीप यादव ने लोकसभा और राज्यसभा से सांसदों को निलंबित करने का मामला उठाया था। उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ सदन में निंदा प्रस्ताव लाना चाहिए। इसके बाद भाजपा विधायक वेल में जाकर हंगामा करने लगे थे।

Related posts