झुमरी तिलैया:  भारत विकास परिषद के द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन

जूनियर में डीएवी और सीनियर में शिवतारा स्कूल बना चैंपियन

झुमरी तिलैया:  भारत विकास परिषद के तत्वावधान में रविवार को शिव तारा सरस्वती विद्या मंदिर में भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता सीनियर और जूनियर दो वर्गों में विभाजित था। जूनियर वर्ग में 7 और सीनियर वर्ग में 11 स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लिया। दोनों वर्गों से 8-8 राउंड सवाल पूछे गए थे। सर्वाधिक जवाब देने वाले स्कूलों को विजेता घोषित किया गया।

जूनियर वर्ग में डीएवी पब्लिक स्कूल को प्रथम, कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर को द्वितीय और सेक्रेड हार्ट स्कूल को तृतीय स्थान मिला। जबकि सीनियर वर्ग में शिव तारा सरस्वती विद्या मंदिर को प्रथम, डीएवी पब्लिक स्कूल को द्वितीय और सेक्रेड हार्ट स्कूल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा भारत विकास परिषद महिला विंग की जूही दास गुप्ता ने की। जबकि कार्यक्रम का संचालन आदर्श मिडिल स्कूल कोडरमा के हेड मास्टर अश्विनी कुमार तिवारी और भारत विकास परिषद के प्रांतीय ग्रामीण विकास प्रमुख छोटेलाल पांडेय ने संयुक्त रूप से किया।

स्कोर के रूप में प्रभात कुमार थे। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भारत विकास परिषद के प्रांतीय महासचिव रामप्रवेश पांडेय, स्थानीय शाखा अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष जयंती सेठ, संतोष कुमार सिन्हा, सचिव कैलाश राणा, पूर्व अध्यक्ष राम रतन महर्षि, बैजनाथ प्रसाद यादव थे। अतिथियों ने संयुक्त रूप से भारत माता और स्वामी विवेकानंद की तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद शुरू हुआ प्रतियोगिता का दौर जो लगभग तीन घंटे तक चलता रहा। निर्णायक की भूमिका में शिवतारा सरस्वती विद्या मंदिर के रमेश उपाध्याय, राजेश कुमार सिंह, चंदवारा प्लस टू हाई स्कूल के हेड मास्टर और राधेश्याम शुक्ल, सेक्रेड हार्ट स्कूल के मनोज पांडेय थे। अपने संबोधन में भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष राम रतन महर्षि ने परिषद के गतिविधियों की जानकारी दी और कहा कि यह समाज सेवा के क्षेत्र में कई कार्य कर रहा है।

वहीं प्रांतीय सचिव रामप्रवेश पांडेय ने कहा कि भारत विकास परिषद युवाओं में भारतीय संस्कृति को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के दोनों वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय के बच्चों को प्रांत स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिलेगा। इस मौके पर भारत विकास परिषद के सुनील कुमार बड़गवे, अरुण कुमार सेठ, सरजू चंद्र शर्मा, नारायण सिंह, दीपक विश्वकर्मा, विशाल आनंद के अलावा विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक और बच्चे मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में दोनों वर्ग के विजेताओं को अतिथियों ने बारी-बारी से बुलाकर ट्रॉफी और सर्टिफिकेट दिया। धन्यवाद ज्ञापन स्थानीय शाखा सचिव कैलाश राणा के द्वारा किया गया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।

Related posts