कतरास: दिनांक 24, 2, 2024 को जिला परिषद सदस्य ललिता देवी ने अपने आवास लेढीडूमर में संत गुरु रविदास जी का जयंती धूमधाम से मनाया. ललिता देवी ने अपने वक्तब में कहा की रविदास जी अपने जीवन में हमेशा मानव मानव एक समान का विचार एवं समानता के पक्षधर थे वह शांति के साथ समाज में रहने का लोगों के बीच प्रचार प्रसार करते थे. उनके एक स्लोगन बहुत प्रचलित मन चंगा तो कठौती में गंगा इस स्लोगन से यही सीख मिलता है कि हमेशा अपने मन को साफ रखना चाहिए सभी मानव को गुरु रविदास जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है । मौक़े पर कांग्रेस नेता राजेश राम, आलम अंसारी, चंदन कुमार, अनुज भारती, टुकनी देवी, लक्ष्मी देवी, मुकेश कुमार, राजेश कुमार राम, गोलू राज, राहुल कुमार, प्रियांशु राज, सजनी देवी, संयोगिता देवी, सुमन कुमारी, मीना देवी, आरती देवी, अनीता देवी, उषा कुमारी, गीता देवी उपस्थित थे.
जिला परिषद सदस्य ललिता देवी ने आवसीय कार्यालय में संत रविदास जी की जयंती धूम धाम से मनाया
