झारखंड सरकार की हिटलरशाही रवैये से युवा डरने वाला नहीं: कोमल कुमार अंकू

 

मेदिनीनगर: रांची के मोरहाबादी मैदान में ऐतिहासिक ‘युवा आक्रोश रैली’ पर आंसू गैस के गोले दागे जाने और रबर बुलेट चलाए जाने से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता गुस्से में हैं. युवा नेता कोमल कुमार अंकुर ने कहा है कि झारखंड सरकार का हिटलरशाही रवैया बर्दास्त नहीं किया जाएगा . हेमंत सोरेन की सरकार अराजक और डरी हुई है. युवा न्याय मांगने सड़क पर उतरे थे. युवा क्या मांग रहे थे, वही न कि आपने 5 लाख रोजगार देने अथवा बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी , उसका हिसाब दीजिए। जेपीएससी , जेएसएससी , टेट टीजीटी ,पीजीटी में व्याप्त भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ क्या किया ? बताइये। जेपीएससी का रिजल्ट डेट बताने के बाद भी घोषित क्यों नहीं हुआ ? किस मजबूरी में जेपीएससी की अध्यक्ष को सेवा निवृत्ति से कुछ दिन पहले ही अपना पद परित्याग करना पड़ा ?

इस सरकार ने युवाओं पर लाठी चलवाया , आंसू गैस के गोले दागे ये इस सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी. इस सरकार में थोड़ी भी नैतिकता बची है, तो राज्य के नौजवानों से माफी मांगे. झूठ बोलकर सरकार में आये हैं. वादा पूरा नहीं कर पा रहे, तो माफी मांगें और इस्तीफ़ा दे दें . इस सरकार के गिने हुए दिन बच गये हैं. झारखंड राज्य के नौजवान इस दमनकारी सरकार को उखाड़ फेंकेंगे. जनता इस सरकार से हिसाब बराबर करेगी।

Related posts

Leave a Comment