जेकेएस कॉलेज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

 

जमशेदपुर : मानगो स्थित जेकेएस महाविद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अधिवक्ता दिल बहादूर, झारखण्ड मानवाधिकार संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार किनू, महासचिव विकास श्रीवास्तव, संरक्षक धनंजय शुक्ला और झारखंड आंदोलनकारी कृष्ण सिंह मुंडा उपस्थित रहे। इस दौरान अध्यक्ष दिनेश कुमार किनू ने कहा कि आने वाले चुनाव में 18 वर्ष के ऊपर आयु वाले सभी युवाएं चुनाव बुथ में जाकर अवश्य मतदान करें और अपने अधिकारों के प्रति जागरुक हो। वहीं कार्यक्रम में दिल बहादूर, संरक्षक धनंजय शुक्ला और कृष्ण सिंह मुण्डा ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए युवाओं को जगाते हुए कहा कि अपने आस पड़ोस के व्यक्ति एवं मुहल्ला के व्यक्तियों को जागरुक कर मतदान के लिए प्रेरित करें। वहीं महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ मोहित कुमार ने अपने संबोधन में 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस में सभी भारतवासी को अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित भी किया। मौके पर एनएसएस कोऑर्डिनेटर संजय कुमार सिन्हा, प्रो बसन्ती कुमारी, प्रो रुपेण रजक, डॉ बुद्धेश्वर महतो, प्रो जी रमा, प्रो अनीता देवणम, डॉ मनीषा सिंह, डॉ श्वेता श्रीवास्तव, प्रो लक्ष्मी मुर्मू, मुकेश कुमार शर्मा, शंकर कुमार रजक, कमल, प्रतिमा कुमारी समेत सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे। सभा का समापन राष्ट्रणान के साथ किया गया।

Related posts