राजकुमार राम को बुकबुका पंचायत का अध्यक्ष मनोनीत किया गया
खलारी: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बृहस्पतिवार को ग्राम नया धौडा में कामेटी विस्तार को लेकर बैठक संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष अनिल पासवान ने किया वही बैठक का संचालन मोर्चा के प्रखंड सचिव महेंद्र चौहान के किया गया । बैठक में ग्रामीणों को सरकार की उपलब्धियां पर ध्यानाकर्षण करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा चलाए जा रही योजनाओं को जन-जन तक कैसे पहुंचा जाए और जरूरतमंद ग्रामीणों को इसका लाभ मिले इसके लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड कमेटी तथा पंचायत कमेटी मिलकर लगन के साथ सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना यही हमारा लक्ष्य है । वहीं बुकबुका पंचायत कमेटी का गठन किया । जिसमें सर्व सहमति से राजकुमार राम को बुकबुका पंचायत का अध्यक्ष बनाया गया उपाध्यक्ष लवली देवी को बनाया गया सचिव बीरबल को बनाया गया संयुक्त सचिव प्रेम केसरी संगठन सचिव देवंती देवी एवं कार्यकारिणी सदस्य सोमरा उराव मदन सिंह विक्टोरिया किस्पोटा अनीता एक्का, कालू देवी, संगीता देवी, रानी देवी प्रवीण देवी, रंथु गंझू आदि को बनाया गया ।इस बैठक में उपस्थित खलारी प्रखंड के पदाधिकारी के नाम अध्यक्ष अनिल पासवान चितरंजन सिंह राजकुमार गंझू राजेश प्रसाद सुभाष प्रजापति महेंद्र चौहान नंदू मेहता हैदर अली खान कलम रिजवी शंभू दास इस्लाम अंसारी इत्यादि शामिल थे।