संजय सागर
बड़कागांव :झारखंड सरकार में मंत्री दर्जा प्राप्त स्वतंत्र प्रभार फागू बेसरा एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सचिव संजीव बेदिया, सोना राम मांझी ने बड़कागांव प्रखंड का दौरा किया.बड़कागांव मुख्य चौक में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने फूल माला गुलदस्ता देकर स्वागत किया. मौके पर श्री बेसरा ने कहा चंपाई सोरेन सरकार बनते ही झारखंड में 125 यूनिट मुक्त बिजली झारखंड प्रदेश में लाभुकों को देने का घोषणा किए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा कई प्रकार का योजना धरातल पर उतारा जा रहा है. योजना का लाभ सीधे तौर पर ग्रामीण जनता मिल रहा है. वही श्री बेदिया ने कहा आगामी 2024 में लोकसभा और विधानसभा का चुनाव की तैयारी को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन प्रत्येक जिला प्रत्येक प्रखंड में किया जाएगा.पूरे झारखंड से बीजेपी को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे . हमारी पार्टी प्रयासरत है कि आने वाला लोकसभा, विधानसभा में हमारा अपनी, बहुमत की सरकार बन सके. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह झारखंड श्रमिक संघ जिला सचिव संजय कुमार सिंह, जिला सोशल मीडिया प्रभारी संजय भुईयां, प्रखंड सचिव सरोज मेहता,झामुमो वरिष्ठ नेता सह प्रमुख प्रतिनिधि हेमंत भुइयां, राकेश मिश्रा, विशेश्वर राम, आनंद किशोर भुईंया, पवन पुरी, मो हेशाम, दिलीप मेहता,सूरज वर्मा, मनीष कुमार, विक्रम सोनी, हिमांशु कुमार, बीटू कुमार, मुनेश राम, सुनील राम, नरसिंह तुरी, मो करामात, मो तनवी, मो नजीर, मो गुलाम , प्रयाग महतो, सुरेश गिरी, जुगेश्वर सिंह , कामेश्वर महतो , दिलीप महतो,अवध किशोर महतो, महावीर महतो, सुधीर महतो , निर्मल महतो, मो हुसैन , मो अहद, राजा रजवर, संतोष रजवार आदि मौजूद थे.