संजय सागर
बड़कागांव: इंडिया गठबंधन प्रत्याशी को जेपी पटेल जीत सुनिश्चित करने को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी कार्यालय उरीमारी ( चेकपोस्ट)में बड़कागांव विधनसभा स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन की गई . इसकी अध्यक्षता झामुमो केंद्रीय सचिव सह झारखंड सरकार राज्य परिवहन प्राधिकार संयुक्त सदस्य संजीव कुमार बेदिया एवं संचालन झामुमो बड़कागांव प्रखंड अध्यक्ष सह झारखंड श्रमिक संघ जिला सचिव संजय सिंह ने किया.इस कार्यक्रम में इंडिया गठबंधन के भावी प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल उपस्थित हुए.झामुमो कार्यकर्ता द्वारा फूलमालाऔर गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया.
श्री पटेल ने कहा भाजपा को हजारीबाग जिला से ही नहीं पूरे भारत देश से उखाड़ फेंकना है. तभी यहां के आदिवासी मूल निवासी को विकास हो सकता है. जब तक भाजपा सरकार रहेगी, तब तक आदिवासी मूलनिवासी गरीब तपके लोगों को शोषण होता रहेगा. भाजपा सरकार केवल पूंजीपतियों की सरकार है . किसान, गरीब जनता के लिए यह सरकार श्राप हैं . श्री बेदिया ने संबोधित करते हुए कहा इस बार हजारीबाग लोकसभा के प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल को झारखंड मुक्ति मोर्चा का पूरा समर्थन मिलेगा. इसके लिए जितना भी प्रयास हमको करना पड़ेगा मैं प्रयास करूंगा. हजारीबाग लोकसभा सीट में जितने भी विधानसभा आते हैं, प्रत्येक विधानसभा में झारखंड मुक्ति मोर्चा का कार्यक्रम करूंगा .और इंडिया गठबंधन वोट देने का समर्थन दूंगा.
मौके पर संजय करमाली, पूर्व जिला सचिव नीलकंठ महतो, राजेंद्र बेदिया, उदय अग्रवाल, सरोज मेहता ,चरेंद्र बेदिया, शैलेंद्र यादव , संजय वर्मा , हरिलाल बेदिया, जगदीश साव, रमेश प्रसाद, राजू साव , लव कुमार महतो, अजिमा खातून , आसिया खातून , रोहन राम बेदिया , बालकुमार महतो, विनेश पासवान , इंद्रदेव राम, रेशमी टुडू मुकेश रावत, मोहन सोरेन सैकड़ो झामुमो नेतागण महिला पुरुष शामिल है.