पाकुड़ संवाददाता।
पाकुड़। राजमहल संसदीय सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विजय हांसदा के नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद रेलवे मैदान में चुनावी जनसभा आयोजन हुआ। जनसभा को मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने संबोधित करते हुए लोगों से कहा की इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को तीर छाप पर वोट देने की अपील की और कहा कि झारखंड के 14 सीट पर महागठबंधन जीतने जा रही है। झारखंड में हम यहां लगातार जनता के हित में काम कर रहे हैं, आने वाले समय में जनता को सारी सुविधा देने का काम करेंगे । सभा को पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने संबोधित करते हुए विजय हांसदा के पक्ष में 1 जून को तीर धनुष पर लोगों से वोट देने की अपील की और कहा कि झारखंड की सभी सीट पर इंडिया महागठबंधन की जीत सुनिश्चित है। सभा को मंत्री आलमगीर आलम ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य कि सरकार ने यहां की जनता हित में कई काम किया है। लगातार सरकार जनहित में काम कर रही है, रोजगार के क्षेत्र से लेकर आवास, पेंशन योजना सहित कई कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम रूप देने में लगी है। सभा का संचालन जिला अध्यक्ष ने किया।