कतरास: सुरुगा बस्ती निवासी जे.एम.एम के केंद्रीय सचिव चंडी चरण देव के पौत्र के प्रीतिभोज में टुंडी विधायक मथुरा महतो एवं बी.जे.के.एम.एस के महामंत्री सह कांग्रेस नेता रणविजय सिंह शामिल हुए. श्री महतो तथा श्री सिंह के आगमन पर परिवार के सदस्यों ने फूलमाला एवं शॉल ओढ़ा कर स्वागत किया. श्री महतो श्री सिंह ने वर वधु को आशीर्वाद दिया और परिवार के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी।
जे एम एम के केंद्रीय सचिव चंडी चरण देव के पौत्र के प्रीतिभोज में मथुरा महतो एवं रणविजय सिंह शामिल हो वर वधू को दिया आशीर्वाद
