झामुमो बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष को धनबाद जिला अध्यक्ष लखी सोरेन ने कारण बताओं नोटिस जारी किया 

 

धनबाद: कतरास झामुमो बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष अजमुल अंसारी को झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष लखी सोरेन ने कारण बताओं नोटिस जारी किया है. नोटिस में कहा है कि 7/7/24 को तोपचांची के हटिया मैदान में कार्यक्रम आयोजित कर टुंडी विधानसभा के वर्तमान विधायक के खिलाफ लोगों को खासकर एक समुदाय विशेष को भड़काने का काम किया है.जिसके वजह से उसे पार्टी ने कारण बताओं नोटिस जारी किया है.इस विषय पर पूछने पर प्रखंड अध्यछ अज़मूल अंसारी ने बताया लोकतंत्र में चुनाव कोई भी कही से लड़ सकता है इसपर बोलने का सभी को अधिकार है.झामुमो के कई नेता चुनाव लड़ने का दावा कर रहे है.दावा कोई भी कर सकता है. अगर पार्टी टिकट देगी तो चुनाव लड़ेंगे नहीं तो निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. दूसरी बात तोपचांची में जो कार्यक्रम हुवा था उसमे सभी समुदाय के लोग थे. शायद वीडीओ सी ओ को जानकारी नहीं होगा. और कार्यक्रम में किसी एक समुदाय को ऐसी कोई बात विधायक के प्रति नहीं बोला गया. सब झूठ बात है. और रही बात विरसा फ़ोर्स का तो विरसा फ़ोर्स बैनर तले ही मेरा संगठन है 2016 में ही विरसा फ़ोर्स के बैनर तले ही जगरनाथ महतो के समछ झामुमो में शामिल हुवे थें उसी साल से ही मेरा राजनीति का सुरुवात हुई थी.

Related posts