झामुमो पोटका प्रखंड कमिटी की बैठक सम्पन्न, संगठन को मजबूत करने पर दिया जोर

 

जमशेदपुर : पोटका प्रखंड अंतर्गत तेतला स्थित इम्पेरियल रिसोर्ट में रविवार झामुमो पोटका प्रखंड कमिटी की एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन ने की। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार उपस्थिति रहे। बैठक में प्रखंड के 34 पंचायत कमिटी के पदाधिकारियों के साथ-साथ झामुमो के केंद्रीय, जिला एवं प्रखंड स्तर के कई नेता भी मौजूद थे।बैठक में सबसे पहले विगत बैठक की समीक्षा की गई। जिसके बाद संगठन को प्रत्येक पंचायत स्तर पर मजबूत करने और राज्य सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने पर विचार किया गया। इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन ने बताया कि सभी पंचायतों से दो-दो विकास योजनाओं के प्रस्ताव के साथ-साथ खराब जलमीनार, धुमकुड़िया भवन निर्माण एवं जाहेरथान घेराबंदी की सूची भी एकत्रित की गई है। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि झामुमो प्रखंड कमिटी के पदाधिकारी प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में जनता की समस्याओं के समाधान के लिए शिविर लगाएंगे। वहीं बैठक को संबोधित करते हुए विधायक संजीव सरदार ने कहा कि राज्य की जनता ने दोबारा झामुमो को सत्ता में भेजकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। पोटका की जनता ने जिस भरोसे से उन्हें जीत दिलाई है, उस भरोसे को कायम रखने के लिए क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र की उपेक्षा की और जिससे समुचित विकास नहीं हो पाया। अब झामुमो सरकार उस कमी को पूरा करने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएं और संगठन को बूथ स्तर तक सक्रिय बनाएं। बैठक में सुनील महतो, शंकर चंद्र हेंब्रम, बबलू चौधरी, चंद्रावती महतो, जिकरुल होदा, विद्यासागर दास, कालिपदो सरदार, भुवनेश्वर सरदार, अनुपम मंडल, हितेश भगत, दुखू मार्डी, बिरेन पात्र, चंका सरदार, चक्रधर महतो, मो. जमाल समेत अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment