जमशेदपुर : बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चाकुलिया प्रखंड में झारखंड आंदोलनकारी सह झामुमो के वरिष्ठ नेता व विधायक समीर कुमार मोहंती के अभिभावक 30 साल से राजनीतिक साथी लखन मार्डी का शनिवार निधन हो गया। वहीं इसकी जानकारी मिलते ही वे अन्तिम दर्शन करने उनके आवास पर पहुंचे। इस दौरान विधायक समीर मोहंती ने इस दुख की घड़ी में उनके परिवार से मिलकर शोक संवेदना भी प्रकट की। साथ ही ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की। जबकि उनके कार्यालय में दिवंगत आत्मा के लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ 2 मिनट का मौन भी रखा। मौके पर झामुमो नेता धनंजय करुणामय, साहेब राम मंडी, बलराम महतो, निर्मल महतो, गौतम दास, पुलक रंजन महापात्र, मोहन मायती, राकेश मोहंती, मिथुन कर, अमर हांसदा, अभिलाष पटनायक, बापी नंदी, पिंटू दास, विश्वजीत भोल, बापी पोलाई, आकाश दास, सुभोदीप दास, सुजीत दास, तापस दास, गौतम दास, विशाल बारीक, पुलक रंजन महापात्र, राजू कर्मकार, गौतम शर्मा, विवेक बारीक, मनोज महतो, अमर हांसदा समेत अन्य मौजूद थे।
विधायक समीर मोहंती ने वरिष्ठ झामुमो नेता के निधन पर जताया शोक, 2 मिनट का रखा मौन
