संस्थापक स्व. जेएन टाटा की 186 वीं जयंती पर चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने दी श्रद्धांजलि 

 

कहा कंपनी सेमीकंडक्टर चिप्स प्लांट में कर रही है इन्वेस्टमेंट, मेडिकल के क्षेत्र में भी बढ़ रही है आगे

 

जमशेदपुर : टाटा स्टील कंपनी के संस्थापक स्व. जमशेदजी नुसरवान जी टाटा की 186 वीं जयंती पर सोमवार टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने संस्थापक दिवस के अवसर पर बिस्टुपुर स्थित टाटा स्टील प्लांट में आयोजित भव्य समारोह में जेएन टाटा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सभी ने जेएन टाटा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। जिसमें टाटा स्टील के एमडी सह सीईओ टीवी नरेंद्रन, पत्नी रुचि नरेंद्रन, वीपी चाणक्य चौधरी, टाटा स्टील यूआईएसएल एमडी रितुराज सिन्हा, स्व. जेजे ईरानी की पत्नी डेजु ईरानी, मजदूर नेता राकेश्वर पांडे, जुस्को श्रमिक यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पांडे, टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष सतीश सिंह व अजय चौधरी समेत अन्य भी शामिल थे। वहीं आयोजित प्रेसवार्ता में चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि टाटा स्टील की शुरुआत जमशेदपुर शहर से हुई है। जिसके तहत जमशेदपुर शहर पर पूरा फोकस है। उन्होंने कहा कि कंपनी के कर्मचारियों से लेकर कंपनी को और ऊंचा उठाने के लिए विचार भी किया जा रहा है। साथ ही जमशेदपुर कै साथ-साथ कई क्षेत्रों में इन्वेस्टमेंट की बात भी चल रही है। उन्होंने कहा कि यहां भी लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में स्टील की डिमांड बढ़ेगी और जिससे टाटा स्टील को मजबूती मिलेगी। ऐसे में टाटा स्टील को अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ानी होगी और इसके लिए कंपनी को कर्मचारी और सरकार का सपोर्ट चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने दौर में टाटा स्टील ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। मगर कंपनी हमेशा मजबूती से खड़ी रही। उन्हें पूरा भरोसा है कि कंपनी दुनिया के वर्तमान आर्थिक हालात में भी मजबूत बनी रहेगी।इसके लिए जरूरी है कि हर साल लागत कम की जाए और उत्पादकता लगातार बढ़ाई जाय। जिसको लेकर हमें अपने उत्पादन में नई तकनीक का इस्तेमाल करना होगा। ऐसा करने के लिए हमें यूनियन और कर्मचारी का समर्थन भी चाहिए। उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार का भी समर्थन चाहिए। सरकार शुल्क को लेकर कंपनी की मदद करें। जिसके तहत कंपनी भी स्टील उत्पादन के कई आयाम में इंवेस्ट करेगी। इसी तरह उन्होंने कहा कि वह स्टॉक मार्केट के बारे में कुछ नहीं बोल सकते। उन्होंने कहा मार्केट सेंटीमेंट की वजह से गिर रहा है। मगर जल्द ही स्थिर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि स्टॉक मार्केट में अभी टाटा स्टील की स्थिति मजबूत है और कंपनी लगातार उन्नति करेगी। आगे उन्होंने कहा कि टाटा स्टील कई सेक्टर में इन्वेस्ट कर रही है और वर्तमान में कंपनी ने गुजरात में एक सेमीकंडक्टर चिप्स प्लांट में इन्वेस्ट किया गया है। साथ ही असम में भी एक प्लांट में इन्वेस्ट किया गया है। इन दिनों इलेक्ट्रॉनिक्स, एयरोस्पेस, डिफेंस से लेकर कई सेक्टर में चिप्स की बड़ी मांग है। वहीं बैट्री निर्माण में भी इन्वेस्ट किया गया है। अंत में उन्होंने कहा कि टाटा स्टील मेडिकल के क्षेत्र में भी लगातार आगे बढ़ रही है। जिसके तहत मेडिकल कॉलेज स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि टाटा स्टील का फोकस ऐसी बीमारियों पर है, जिनका भारत में इलाज नहीं है। समारोह के दौरान चेयरमैन एन चंद्रशेखरन समेत अन्य ने बिस्टुपुर पोस्टल पार्क में स्थित जेएन टाटा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि भी दी।

Related posts