बिस्टुपुर बाजार में रातों रात बना दिया दुकान, जेएनएसी को खबर नहीं

 

– थाना प्रभारी ने कहा विभाग को दे दुंगा पुलिस बल, हटा दी जाएगी दुकान

जमशेदपुर : शहर की 10 सैरात बाजार का नियंत्रण अब जमशेदपुर अक्षेस विभाग के हाथों में है और जिसमें से बिस्टुपुर बाजार भी एक है। बताया जा रहा है कि बिस्टुपुर बाजार स्थित बालाजी कपड़े के दुकान के पास किसी अज्ञात द्वारा रातों रात अवैध रूप से दुकान बैठा दिया गया है। वहीं शनिवार की सुबह जब लोगों ने देखा तो इसकी जानकारी थाने को दी। मगर विभाग को इसकी भनक तक नहीं है। उक्त दुकान की कीमत आगे चलकर लाखों की होगी। इस संबंध में थाना प्रभारी उमेश ठाकुर ने कहा कि जानकारी मिली है और मैंने लोगों से विभाग को भी शिकायत करने को कहा है। अगर विभाग इसपर पहल करती है तो पुलिस बल की सहायता से दुकान को हटा दिया जाएगा। वहीं जब हमने मामले में उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार से जानना चाहा तो उन्होंने फोन ही रिसीव नहीं किया। बहरहाल अब देखना यह है कि विभाग इसपर कार्रवाई करती है या नही?

Related posts