जेएनएसी में प्रगणकों को दिया निबंधन प्रणाली का प्रशिक्षण

 

जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल के निर्देश पर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति सभागार में गुरुवार को न्यादर्श निबंधन प्रणाली के अन्तर्गत जमशेदपुर जिले के अंशकालिक प्रगणकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उप निदेशक, जनगणना कार्य निदेशालय, झारखण्ड पर्णलेखा दास गुप्ता, सांख्यिकीय अन्वेषक ग्रेड वन विवेक कुमार और सांख्यिकीय अन्वेषक ग्रेड टू बिरेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा सभी प्रगणकों को न्यादर्श निबंधन प्रणाली के महत्व के साथ-साथ जन्म एवं मृत्यु निबंधन को मोबाइल ऐप के माध्यम से दर्ज करने से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सुदीप्त राज द्वारा प्रशिक्षण में प्रगणकों को उनकी जिम्मेदारियों, रिपोर्ट प्रेषण, एसआरएस एप पर ससमय ऑनलाइन रिपोर्ट प्रेषण के संबंध में जानकारी भी दी गई। मौके पर सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी बिनीता मिंज, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी राजेश सोरेंग समेत जिला सांख्यिकी कार्यालय के अन्य कर्मी भी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment