कतरास: आज दिनांक 11/12/23 को पुर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बीसीसीएल क्षेत्र संख्या 05 मोदीडीह आफीस के पास सिजुआ नागरिक समिति की सभा सम्बोधित हुई. जिसमें जोगता नागरिक समिति के अध्यक्ष अनुज कुमार सिन्हा ने अपने वक्तव्य में कहा की बाघमारा प्रखंड में जितने भी जन प्रतिनिधि बने वे हमारे क्षेत्र के समस्याओं पर कभी भी ध्यान नहीं दिया और बीसीसीएल प्रबंधन हमेशा यहां के नागरिकों पर शोषण करने का कार्य किया है, अगर विस्थापन, पानी, बिजली आदी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द नहीं हुआ तो सिजुआ नागरिक समिति और जोगता नागरिक समिति आर पार की लडाइ लड़ेगी। इसके लिए चाहे हम लोगों को शहीद ही क्यों ना होना पड़े। जिसमें में हमरे क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति के.बी.सहाय, सुरेन्द्र सिंह, मनोज महतो, जसीम अन्सारी, तथा सिजुआ जोगता, पुराना श्याम बाजार, नया श्याम बाजार, जोगता फायर एरीया, जोगता 11 नम्बर, जोगता 12 नम्बर, तेतुलमुडी बस्ती, 22/12 बस्ती के सभी नागरिक गण उपस्थित थे।
Related posts
-
कलश यात्रा में हर-हर महादेव के लगे जयकारे, झाकी ने मोहा सबका मन
मानगो वसुन्धरा स्टेट में शुरू हुआ शिव महापुराण कथा जमशेदपुर : नव वर्ष के... -
सांता क्लॉज बने पप्पू सरदार ने स्वच्छता का दिया संदेश, बांटे उपहार
जमशेदपुर : क्रिसमस के शुभ अवसर पर मंगलवार की देर रात्रि और बुधवार की सुबह... -
विधायक सरयू राय ने डीसी को लिखा पत्र
गरीबों को कम दर पर पेयजलापूर्ति के लिए मीटिंग बुलाने का किया आग्रह –...