कतरास: दिनांक 28/12/23 को जोगता नागरिक समिति ने जोगता मोड पर एक बैठक करके प्रदुषण के खिलाफ दिनांक 30/12/23 को टाटा कंपनी के खिलाफ पुर्व निर्धारित बन्दी को सफल बनाने पर चर्चा हुई.तथा धीरज नोनीया जिसकी डेको कम्पनी के भल्बो से एक्सीडेंट होने के बाद देहांन्त हो गया था परन्तु अभी तक उसके परिजन को इन्साफ और उचित मुआवजा नहीं मिला जिसकी लडाई आजसू नेता मन्टु महतो भी लड रहे हैं. परिजन को न्याय दिलाने के लिए प्रयासरत है जिसका पूर्ण समर्थन जोगता नागरिक समिति करती है.चुंकि धीरज नोनिया जोगता के निवासी था इस लिए उनके परिजन को इन्साफ दिलाने के लिए जोगता नागरिक समिति किसी भी हद तक आन्दोलन करना पड़े वह करने के लिए हमेशा तैयार है. अगर धीरज नोनिया को डेको कम्पनी द्वारा उचित मुआवजा नियोजन नहीं दिया तो जोगता नागरिक समिति ईंट से ईंट बजा देगी. बैठक में मुख्य रूप से जोगता नागरिक समिति अध्यक्ष अनुज कुमार सिन्हा, मुकेश गुप्ता, मंगल चौहान, निर्मल कुमार, श्री धर पान्डे, हसीब खान, असगर मियां, महेश साव, अजय चौहान, संतोष पासवान, मन्नु महतो, पुजा देवी, बिन्दवा देबी, सुमित्रा देवी, सांन्ती देवी, दिलीप दास, नगीना दास, खेमलाल दास, राधीका देवी, राजेन्द्र नोनीया, संतो देवी, आदी लोग उपस्थित थे।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...