बाघमारा विधायक शत्रुधन महतो ने मृतक के बड़े पुत्र को नियोजन नियुक्ति पत्र दिया

धनबाद: मधुबन थाना क्षेत्र के महेशपुर बस्ती निवासी सह बीसीसीएल कर्मी 52 वर्षीय मनसा बाउरी का देहांत सिजुआ नया मोड़ के समीप कार्य के दौरान सड़क दुर्घटना के उपरांत बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने बीसीसीएल प्रबंधन से से नियोजन व मुआवजा संबंधित दूरभाष पर वार्ता के बाद वहां से ला कर मृतक के बड़े पुत्र गोविंद बाउरी को नियोजन नियुक्ति पत्र देकर शोक व्यक्त किया।इस मौके पर गोरचंद बाउरी, डब्लू तिवारी, हरी साव, दिनेश महतो, रबी महतो, शंकर महतो, रबी रजवार, कारु रजवार आदि ने शोक व्यक्त किया।

Related posts

Leave a Comment