गिरिडीह:- पुर्व विधायक गाण्डेय प्रोफेसर जयप्रकाश वर्मा ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी कोडरमा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने का आधिकारिक घोषणा किया है। इस बाबत जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि मैं एक स्वतंत्र प्रत्याशी के तौर पर यह चुनाव लडुंगा। कहा कि पुर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा मुझे कोडरमा से लोकसभा का टिकट दिए जाने का आश्वासन मिला था लेकिन उनके जेल में रहने एवं उनसे उचित संवाद नहीं हो पाने के कारण टिकट नहीं मिला।
कहा कि कोडरमा संसदीय क्षेत्र की जनता ने यहां की पुर्व सांसद के काम को अच्छी तरह से देखा और परखा है इस विषय में मुझे अधिक बोलने की कोई आवश्यकता नहीं है। माले में कोई नेता है ही नहीं बल्कि सभी कार्यकर्ता स्वयं को ही नेता समझते हैं। इस पार्टी में लोगों को विश्वास नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र की जनता इस बार बदलाव के मुड में है और मेरे रुप में वो एक बेहतर विकल्प पाकर खुश है। मेरे साथ सभी धर्म एवं समुदाय के लोग खड़े हैं, मुझे सभी का समान रूप से समर्थन और आशीर्वाद प्राप्त है। कहा कि मैंने अल्पसंख्यकों एवं एससी एसटी वर्ग के लिए भी निस्वार्थ भाव से काम किया है। मैं सदैव 24 घंटे जनता की सेवा में उपलब्ध रहा हूं। कहा कि मैं 1 मई को अपना नामांकन पत्र दाखिल करुंगा। चुनाव के तहत अभी प्रतिदिन क्षेत्र भ्रमण एवं जन सम्पर्क अभियान में व्यस्त हूं।