संस्थापक दिवस की पूर्व संध्या पर चेयरमैन ने बटन दबाकर किया विद्युत सज्जा का उद्घाटन, सीईओ भी रहे मौजूद
जमशेदपुर : प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्व. जमशेदजी नुसरवान जी टाटा के 186 वीं जयंती को संस्थापक दिवस के रूप में शहर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसकी पूर्व संध्या पर रविवार जुबली पार्क में एक भव्य समारोह का आयोजन भी किया गया। जिसमें टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने बटन दबाकर आकर्षक विद्युत सज्जा का उद्घाटन किया। वहीं बटन दबाते ही पूरा जमशेदपुर शहर रंग बिरंगे रौशनी से जगमगा उठा। जिसके बाद उन्होंने टाटा स्टील के संस्थापक स्व. जमशेदजी नुसरवान जी टाटा को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि भी दी। इस अवसर पर टाटा स्टील जमशेदपुर प्लांट के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन, पत्नी रुचि नरेंद्रन, टाटा स्टील के वीपी चाणक्य चौधरी, टाटा स्टील यूआईएसएल के एमडी रितुराज सिन्हा, टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी, मजदूर नेता राकेश्वर पांडे, टाटा स्टील यूआईएसएल टाउन इलेक्ट्रिकल के जीएम कैप्टन आरके सिंह, वीपी सिंह समेत अन्य भी उपस्थित रहे। इस दौरान सभी ने पुष्प अर्पित कर स्व. जेएन टाटा को श्रद्धांजलि भी दी। वहीं विद्युत सज्जा का उद्घाटन होते ही स्थानीय लोग इस सुंदर नजारे को देखकर प्रफुल्लित हो उठे। जबकि शहर के लोगों के लिए आज 3 मार्च से आकर्षक विद्युत सज्जा का आनंद लेने के लिए समर्पित कर दिया जाएगा।