जमशेदपुर : बिस्टुपुर स्थित जुस्को श्रमिक यूनियन में मंगलवार यूनियन के अनुरोध पर टाटा स्टील यूआईएसएल के सीनियर जीएम कैप्टन धनंजय मिश्रा, जीएम आरके सिंह एवं डिप्टी जीएम कर्नल पॉल जुस्को यूनियन ऑफिस पहुंचे। जहां यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडे के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने गुलदस्ता देकर एवं शॉल ओढ़ाकर सभी को सम्मानित भी किया। बताते चलें कि जीएम कैप्टन धनंजय मिश्रा बुधवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष रघुनाथ पांडे ने जमशेदपुर के सौंदर्यीकरण में महती योगदान के लिए कैप्टन धनंजय मिश्रा की भूरि भूरि प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा कि धनंजय मिश्रा का यूनियन के साथ बहुत ही सौहार्दपूर्ण संबंध रहा है और इन्होंने हर अवसर पर मजदूरों के हित में आगे बढ़कर यूनियन का साथ दिया है। उन्होंने कहा कि धनंजय मिश्रा ने अपने दायित्व का पालन करते हुए जमशेदपुर के लिए बहुत ही अच्छे-अच्छे कार्य किए हैं। उनके नेतृत्व में शहर में बहुत सारे विकास कार्य भी हुए हैं। उन्होंने कहा कि धनंजय मिश्रा द्वारा किए गए कार्यों को शहर की जनता वर्षों तक याद रखेगी। मौके पर अमरनाथ तिवारी, मनीष दूबे, सीडीएस कृष्णा, अखिलेश राय और गोपाल जायसवाल समेत अन्य मौजूद थे।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...